Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वैक्सीन का सेकंड डोज नहीं लगवाने वालों को नहीं मिलेगा दूध

भोपाल। कोरोना से बचाव के लिए लगने वाली वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने बैठक ली। बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि बचे हुए लोगो को जल्द से जल्द दूसर डोज लगावाया जाए। इसके साथ ही जिन लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगा अब उन्हें दुध भी नही मिलेगा।

दरअसल कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला डोज तो शहर में शतप्रतिशत लग चुका है लेकिन दूसरा डोज अभी भी सात लाख से अधिक लोगो ने नही लगवाया है। ऐसे में दोनों डोज के बीच की टाइम गेप बढ़ती जा रही है। 30 नवम्बर से पहले बचे हुए लोगो को दूसरा डोज लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वही दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष भरत मथुरावाले ने कहा कि दूध विक्रेता घर-घर जाते हैं। जन जागृति के लिए इनकी अहम भूमिका है। दूध विक्रेता फ्रंटलाइन वर्कर है। साथ ही कहा कि अगर वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगाया गया तो उन्हें दूध देना बंद किया जाएगा।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट