Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सांसद ट्रॉफी“ फ़र्स्ट एम. पी. स्टेट रेंकिंग टेबल टेनिस चेम्पीयनशिप का हुआ भव्य शुभारंभ

झाबुआ। 10,11 एवं 12 नवंबर 2021 को गैल टाउनशिप के कम्यूनीटी हाल मे जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन झाबुआ एवं जिला प्रशासन झाबुआ एवं गेल टाउनशिप झाबुआ के सहयोग से आयोजित है

जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन झाबुआ के तत्वाधान मे आज भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, विशेष अतिथि जिला पंचायत झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, जयेश आचार्य मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव सुश्री रिंकु आर्चाय अंतराष्ट्रीय खिलाडी की गरिमामय उपस्थिति में दिप प्रज्जवलित कर भव्य शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में स्वागत भाषण जितेन्द्रसिंह सोलंकी, सचिव जिला टेबल टेनिस एसोशिऐशन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। विशेष उद्बोधन जयेश आचार्य एवं रिंकु आचार्य के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा अपना उद्बोधन में कहा कि पूर्व में कोरेना के कारण सभी गतिविधियां बंद थी। अब सभी चीज नार्मल हो चूकी है। सभी लोग स्पोटर्स की ओर बढ़ रहे हैं बच्चे मन लगाकर खेले और जीतोड मेहनत करें एवं अपना सर्वोच्य दे। अब स्पोटर्स के केरियर के रूप में देखा जाता है।

इस शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, विशेष अतिथि जिला पंचायत झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, श्री जयेश आचार्य मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव, सुश्री रिंकु आर्चाय अंतराष्ट्रीय खिलाडी के द्वारा ग्राउण्ड में टेबल टेनिस खेलकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। अंतराष्ट्रीय खिलाडी को ग्राउण्ड पर खेलते देख सभी रोमांचित थे।

दिनांक 10, 11 एवं 12 नवंबर 2021 को गैल टाउनशिप के कम्यूनीटी हाल मे 3 दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन एवं गेल के द्वारा भी अपना सहयोग दे रहे हैं। इस आयोजन में मध्य प्रदेश के लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिले के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जिसमें  अन्य राज्यों के प्रतिनिधि एवं खिलाडी उपस्थित रहेंगे। खिलाडियो को भोजन एवं ठहरने के लिये अम्बा पेलेस मे व्यवस्था की जा रही है। प्रतियोगीता के पहले मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव श्री जयेश आचार्य एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर श्री गोरव पटेल विशेष रूप से झाबुआ आ रहे हैं ताकि आयोजन समिति से चर्चा करके प्रतियोगिता को अन्तिम रूप दिया जा सके। खिलाड़ीयों को 75 हजार रुपये का नगद इनाम ट्रॉफीयाँ एवं रेंकिंग प्लयेर्स को आने जाने का भाडा दिया जायेगा।

टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह गौतम एवं सचिव जितेंद्र सिंह सोलंकी एवं गेल टाउनसिप के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष त्रिवेदी द्वारा किया गया।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट