Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस दवा कंपनी ने लाखों के मेडिकल उपकरण का करा महादान

दवा कंपनी ने लाखों के मेडिकल उपकरण का करा महादान

इंदौर। रेसीडेंसी कोठी में सिप्ला कंपनी द्वारा मेडिकल उपकरण जिला प्रशासन को सौपा गया । इन उपकरणों के माध्यम से शहर के मरीजो के ईलाज में राहत पहुँचाई जाएगी तो वही सिप्ला कंपनी द्वारा निर्मित दवाओं के विषय पर भी अधिकारियो से चर्चा की गई है ।

कोरोना महामारी में कई संक्रमितों को समय पर दवाइयां व एमरजेंसी उपकरण नहीं मिल पा रही है,और वह उपकरण बाजार में उपलब्ध हो भी रही है ,तो उनकी कीमत इतनी ज्यादा है की पीड़ितों के परिजनों को उन दवाइयां व इमरजेंसी उपकरणों को खरीदने में अपने घर तक को गिरवी रखना पड़ रहा है । दूसरी तरफ महामारी के समय शहर में दानदाताओं ने भी अपना सहयोग दिया है। बढ़ते एमरजेंसी उपकरण को ध्यान में रखते हुए सिप्ला कंपनी द्वरा 50 लाख रुपए के मेडिकल उपकरण इंदौर के जिला प्रशासन को सौपे गए उपकरणों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,व्हीलचेयर, सिलाई मशीन सहित कई अन्य कीमती मेडिकल उपकरण शामिल है ।

सिप्ला फाउंडेशन द्वारा 50 लाख का योगदान

गौरतलब है कि सिप्ला फाऊंडेशन लगातार जनहित के कार्यों में सीएसआर के माध्यम से अपनी सहभागिता आपदा के दौरान निभा रही है। इसी कड़ी में आज सिप्ला फाउंडेशन द्वारा 50 लाख का योगदान कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जिला प्रशासन को सौंपा गया है। इस दौरान इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट , सांसद शंकर लालवानी , विधायक रमेश मेंदोला और कलेक्टर मौजूद रहे जिन्होंने दोनों ही कंपनियों के द्वारा किए गए सहायता को सराहा और दिए गए इस मेडिकल उपकरण को कोरोना से ग्रसित मरीजों सहित अन्य बीमारियों में मरीजों के लिए एक संजीवनी का काम करेंगे ।

सीएसआर की ओर से भी 1 लखा 25 हजार किट उपलब्ध कराई जाएगी ।

सिप्ला फाउंडेशन के आपदा दौर में सहरानीय कार्य के साथ ही सीएसआर की ओर से भी 1 लखा 25 हजार किट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाएगी। अभी फिलहाल 45 हजार किट उपलब हो चुकी है बाकी की किट भी शीघ्र उपलब्ध की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट