Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस जिले में स्कूल में नहीं है शौचालय, खुले में जाने पर मजबुर बच्चे

बड़वानी। सरकार एवं सरकारी महकमा के जुबां पर इन दिनों सिर्फ शौचालय एवं स्वच्छता की बात हो रही है। लेकिन दुर्गम व पहाड़ी क्षेत्रों की सरकारी स्कूल इस मुहिम में शामिल नहीं है। बड़वानी के ग्राम उबादगड़ के स्कूल में पूर्व में शौचालय का निर्माण तो किया गया।लेकिन चालू होने के पूर्व ही टूट गई है और उसमें गंदगी का अंबार लग गया है। ऐसे में स्कूल आने वाले बच्चों को शौचालय जाने के लिए खुले में ही जाना पड़ रहा है।

भले ही बच्चों को विद्यालय में शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता के साथ-साथ खुले में शौच से होने वाली बीमारियों और उसके दुष्परिणाम की जानकारी दी जाती है। लेकिन स्कूल में ही शौचालय नही हो तो ये शिक्षा कोई काम नही आती। जबकि स्वच्छता अभियान को लेकर सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती है।

ऐसे ही मामला पाटी विकासखंड के ग्राम उबादगड़ का है। यहां सरकारी स्कूल के शौचालय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उबादगड की प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में बड़ी संख्या में बच्चे अध्ययनरत है। लेकिन इन सभी के लिये फिलहाल स्कूल में शौचालय के लिए कोई सुविधा नहीं है।

बच्चे अक्सर स्कूल के पीछे नाले के किनारे शौच करने के लिए जाते हैं। जिससे उन्हें खतरा बना रहता है। इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजश्री पवार ने बताया कि मीडिया के द्वारा यह प्रकरण मेरे संज्ञान में लाया गया है।

उबादगड का जो विद्यालय है और विकासखंड के सभी विद्यालयों में प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में सर्व शिक्षा अभियान से प्रति वर्ष 5 हजार रुपये व माध्यमिक विद्यालयों में 10 हजार रुपये मरम्मत कार्य व कंटीजेंसी के नाम से आते है। मुझे लगता है की इस विद्यालय में एक बार जाकर जांच करवानी पड़ेगी की उनके दुवारा मरम्मत के पैसों का क्या उपयोग किया गया।

बड़वानी से मृदुभाषी के लिए तरुण कुमार गौले की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट