Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में हुई धांधली, अधिकारी ने साधी चुप्पी

बुरहानपुर – प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत एमागिर्द में सडक निमार्ण किये बिना लाखो रुपये निकाल लिये और निर्माण कार्य किया ही नही। इस ओर जिममेदारो ने भी कोई कार्यवाही नही की और इस पैसों की बंदरबाट कर ली।

शहर से लगी हुई ग्राम पंचायत एमागिर्द के वार्ड नम्बर 07 में विठ्ठल भगत के घर से सामुदायिक सौचालय तक सीसी रोड़ निर्माण किया जाना था, जिसके लिये पर्याप्त राशि भी स्वीकृत थी। मिली जानकारी के अनुसार 02 लाख 77 हाजर रुपए दिनांक 13.11.2021 को सड़क निर्माण के नाम पर निकाले गए हैं, परन्तु आज दिनांक तक उक्त सड़क का निर्माण चालू भी नहीं किया गया हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता हैं की उक्त शासकीय राशि 02 लाख 77 हजार रुपए का गबन कर लिया गया हैं। दोषियों पर FIR दर्ज की जाय एवं गबन की गई राशि 02 लाख 77 हजार रुपए वसूल की जाए।

उक्त भ्रष्टाचार की शिकायत बुरहानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं व्हिसलब्लोअर डॉ.आनंद दीक्षित द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई हैं और दोषियों पर FIR दर्ज कर गबन की गई राशि की वसूली करने हेतू लिखा गया हैं। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी उक्त पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत डॉ. दीक्षित द्वारा की गई है जो जांच उपरांत शिकायत सही भी साबित हुई है। अब देखना यह है कि ऐसे भ्रष्ट सरपंच सचिव के विरुद्ध प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

बुरहानपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट