Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा पूरा देश , जानें उनकी जीवनी और उनका संघर्ष

नई दिल्ली। महान गायिका लता मंगेशकर के निधन से देशभर में गम का माहौल है। केंद्र सरकार ने 6 व 7 फरवरी को राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। 92 वर्षीय लता जी का रविवार सुबह मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में निधन हो गया। रविवार शाम 6.30 बजे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई में अंत्येष्टि की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि देने मुंबई जाएंगे।

लता मंगेशकर जीवनी

लता मंगेशकर का मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 28 सितम्बर 1929 को गोमंतक मराठा परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम पंडित दीनानाथ मंगेशकर था जो एक क्लासिकल गायक होने के साथ ही बेहतरीन थिएटर एक्टर भी थे. लता जी की माता का नाम शेवंती (शुधामती) था. दीनानाथ जी की दो पत्निया थी जिसमे शेवंती उनकी दूसरी पत्नी थी । लता जी की पहले सरनेम (सरनेम) मंगेशकर नहीं बल्कि हर्डीकर था. जिसे उनके पिता ने बदलकर मंगेशकर रख लिया. उनके सरनेम बदलने का कारण उनका गांव था. उन्होंने अपने गांव मंगेशी को देखते हुए अपनी सरनेम बदलकर मंगेशकर रख ली।

बदला नाम

लता मंगेशकर का बचपन का नाम हेमा था लेकिन कुछ समय बाद उनका नाम बदलकर हेमा से लता रख दिया गया। लता मंगेशनकर अपने माता-पिता की सभी संतानों में सबसे पहली संतान है. मीना, आशा भोसले, उषा और हृदयनाथ लता मंगेशकतर के भाई-बहन है।


अपने स्कूल के पहले ही दिन से वह बच्चों को गाने सिखाने लग गई थी। जब इस बात से शिक्षकों ने उन्हें मना किया तो वह काफी नाराज हो गई थी। उन्होंने स्कूल जाना ही छोड़ दिया। कहा जाता है कि वह स्कूल आशा जी के साथ जाया करती थी और स्कूल वालो को यह बात पसंद नहीं थी। वह आशा जी को साथ लानेसे मना करते थे। जिस कारण उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया था।

लता मंगेशकर संगीत क्षेत्र का कोहिनूर हीरा है

लता मंगेशकर संगीत क्षेत्र का कोहिनूर हीरा है। इस बात का पता तो उनके पिता दिनानाथ मंगेशकर को बचपन में ही पता चल गया था। अपने पिता की गायिकी का असर खून में दिखने लगा और लता जी भी बेहतरीन गाने लगी


पिता दिनानाथ मंगेशकर का स्वर्गवास होने के बाद 1942 में महज 13 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने फिल्म ‘किती हसाल?’ के लिए नाचू या ना गड़े खेडू सारी, मानी हौस भारी गीत गाया.
फिल्मो के सुप्रसिद्ध गीत लता जी ने बॉलीवुड की फिल्मो में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए है. उनके द्वारा कई फिल्मो में गाने गाये गए है, जिनमे मुगले आजम, अनारकली, अमर प्रेम, आशा, गाइड, प्रेमरोग, सत्यम् शिवम् सुन्दरम् जैसी कई सुपरहिट फिल्मे भी है.

समय के साथ-साथ लता मंगेशकर की आवाज में निखार आता गया. पहले की तुलना में लता जी की आवाज और भी ज्यादा सुरीली हो गई और उनके द्वारा रामलखन, हिना, बरसात, पाकीजा, नागिन जैसी कई फिल्मो में गाने गाए गए है.
लता मंगेशकर ने कुल कितने गाने गाए है?
लता मंगेशकर ने अब तक करीब करीब हर भाषाओ में गाने गए है, जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है. लता जी ने करीब 30,000 से भी ज्यादा गाने गाये है.

फिल्मो और संगीतकारों को बनाया सफल


लता जी ने अपने करियर में बेहतरीन गाने गा कर न सिर्फ कई फिल्मो को सुपरहिट बनाया आठ ही उन्होंने कई संगीतकारों और गीतकारो को भी सफल बनाया है. उनकी मधुर आवाज को सुनने के लिए लोग काफी उत्साहित रहते थे.

संघर्ष
जीवन में कभी सफलता की राह इतनी आसान नहीं होती है जितना हम सोचते है. गायिकी के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए लता जी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. लेकिन लता जी ने कभी भी अपने जीवन में हार नहीं मानी और जीवन में सदैव आगे बढ़ती रही. जिसकी बदौलत वह दुनिया में अपना नाम बनाने में कामयाब हो गई।

काम देने से कर दिया था मना

शुरुआत में तो लता जी की पतली आवाज के कारण कई संगीतकारों ने तो लता जी को काम देने से साफ़ मना कर दिया था। हालांकि उस समय उनकी तुलना प्रसिद्ध पार्श्व गायिका नूरजहाँ से की जाती थी. शुरुआत में काम न मिलने के कारण उन्होंने हिम्मत नहीं हारी ओर जीवन की तमाम परेशानियों को झेलते हुए वह अपनी प्रतिभा और लगन की बदौलत उन्हें काम मिलने लगा। अपनी अद्भुत प्रतिभा को देखते हुए वह भारत की सबसे मजबूत महिला बन गई।


फ़िल्मी और गैर फिल्मी गीत


लता मंगेशकर ने अपने गायिकी के करियर में सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने का अद्भुत गौरव भी प्राप्त किया है. लता जी ने फ़िल्मी गीतों के अलावा गैर फ़िल्मी गीतों को भी बखूबी से गाते हुए काफी प्रसिद्धि हासिल की है। एस. डी. बर्मन, आर. डी. बर्मन, अनिल बिस्वास, शंकर जयकिशन, सलिल चौधरी, नौशाद, सी. रामचंद्र और मदनमोहन जैसे कई संगीतकारों ने भी लता जी की प्रतिभा को भाप कर उनकी सराहना की लता मंगेशकर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया माना।

हर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है


लता मंगेशकर के पिता के निधन के बाद परिवार में सबसे बड़ी होने के नाते परिवार की सारी जिम्मेदारियां उनके कधो पर आ गई। परिवार की जिम्मेदारियों को देखते हुए उन्होंने कभी भी अपने जीवनसाथी के बारे में नहीं सोचा और न ही कभी शादी की। गायिकी के क्षेत्र में लगभग उन्हें हर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। यही नहीं उन्हें कई राष्ट्रीय सम्मान भी प्राप्त हुए है।

  1. लता मंगेशकर भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित हों चुकी है.
  2. लता मंगेशकर को भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री आवर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
  3. लता जी की गायिकी को देखते हुए गिनीस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने भी लता जी को विशेष सम्मान से सम्मानित किया जा चूका है.
  4. लता मंगेशकर को 1989 में दादा साहब फालके पुरस्कार से भी नवाजा जा चूका है.
  5. फिल्म फिल्मफेयर पुरस्कार ( 1958,1962,1965,1969,1993 और1994)
  6. राष्ट्रीय पुरस्कार (1972,1975 और 1990)
  7. महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार (1966 और 1967)
  8. पद्म भूषण (1969 )
  9. सबसे ज्यादा गीत गाने का गिनीज़ बुक रिकॉर्ड (1974)
  10. दादा साहब फाल्के पुरस्कार (1989)
  11. फिल्म फेर लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार (1993)
  12. स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (1996)
  13. राजीव गांधी पुरस्कार (1997)
  14. एन.टी.आर. पुरस्कार (1999)
  15. पद्म विभूषण (1999)
  16. ज़ी सिने लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (1999)
  17. आई. आई. ए. एफ. लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (2000)
  18. स्टारडस्ट लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (2001)
  19. भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (2001)
  20. नूरजहाँ पुरस्कार (2001)
  21. महाराष्ट्र भुषण (2001)
    लता मंगेशकर के जीवन की कुछ विशेषता
  22. लता मंगेशकर के पिता दिनानाथ मंगेशकर एक प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक थे.
  23. लता जी ने अपना पहला गाना मराठी फिल्म किती हसाल (1942) में गाया था.
  24. लता जी को फिल्म महल में गया गया गाना आयेगा आने वाला से नई पहचान मिली.
  25. लता जी करीब 20 से ज्यादा भाषाओं मे 30,000 से भी ज्यादा गाने गाए है.
  26. उन्होंने 80 के दशक के बाद फ़िल्मो मे गाना बहुत कम कर दिया था और वह फिल्मो से ज्यादा स्टेज शो पर ध्यान देने लगी थी.
  27. लता मंगेशकर एकमात्र ऐसी महिला है जिसके नाम पर जीवित रहते हुए उनके नाम से पुरस्कार दिए जाते हैं.
  28. गानों के अलावा आनंद गान बैनर तले लता जी ने फ़िल्मो का निर्माण करने के साथ संगीत भी दिया था.
  29. लता मंगेशकर की एक बात जो हर किसी का दिल छू लेती है कि वह जब भी कोई गाना गाती है तो नंगे पाँव ही गाती हैं.

लता मंगेशकर की नेट वर्थ एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार लता मंगेशकर की कुल संपत्ति लगभग 50 मिलियन अमरीकी डालर है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 368 करोड़ रुपये हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट