Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अगले महीने लॉन्च होगी Oben Rorr, 1 चार्ज में 200 KM देगी रेंज

नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक बाजार तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहा है। पेट्रोल डीजल के दामों के बढ़ने के बाद लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार बड़ा है। बतादें कि भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एक और देशी स्टार्ट की एंट्री होने वाली है जिसका नाम ओबेन इलेक्ट्रिक है। बेंगलुरु आधारित इस कंपनी की आगामी इलेक्ट्रिक बाइक का नाम रोर है जो अगले महीने भारत में लॉन्च की जाएगी और 2022 की दूसरी तिमाही में इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी।

ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक की अधिकतम रफ्तार 100 किमी/घंटा होने का दावा किया गया है और ये शानदार बैटरी पैक के साथ आती है जिसे एक बार चार्ज करने पर ई-बाइक को 200 किमी तक चलाया जा सकता है, इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि नई ओबेन रोर की कीमत 1 से 1.50 लाख रुपये होगी।

इस कीमत के साथ निश्चित तौर पर रोर इलेक्ट्रिक बाइक ईवी सेगमेंट की हवा टाइट कर देगी। कंपनी ने ये दावा भी किया है कि सिर्फ 3 सेकंड में ये 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, फास्ट चार्जर की मदद से 2 घंटे में ये बाइक फुल चार्ज हो जाती है।

इस कीमत के साथ निश्चित तौर पर रोर इलेक्ट्रिक बाइक ईवी सेगमेंट की हवा टाइट कर देगी. कंपनी ने ये दावा भी किया है कि सिर्फ 3 सेकंड में ये 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. फास्ट चार्जर की मदद से 2 घंटे में ये बाइक फुल चार्ज हो जाती है. हालांकि कंपनी ने अब तक इसकी चार्जिंग क्षमता पर कोई जानकारी नहीं दी है. यहां एक माइनस पॉइंट है कि रोर के साथ फिक्स्ड बैटरी मिलेगी, मतलब बैटरी स्वैपिंग की कोई व्यवस्था नहीं मिलेगी।

इसका सीधा मतलब है कि इसे घर पर चार्ज करना बहुत मुश्किल होगा, खासतौर पर जब आप किसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर को छोड़कर किसी भी फ्लोर पर रहते हों. इसके अलावा कंपनी ने ये जानकारी भी दी है कि 3-4 नए प्रोडक्ट भी लॉन्च करेगी जो ओबेन रोर पर आधारित होंगे। अगले 2 साल में ये नई इलेक्ट्रिक बाइक्स अलग-अलग सेगमेंट के लिए पेश की जाएंगी. ज्यादा जानकारी ना देते हुए कंपनी ने कहा है कि वो अपने चार्जिंग स्टेशन खुद तैयार करेंगे जो संभावित रूप से किसी नामी कंपनी के साथ मिलकर करेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट