Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चलती ट्रेन में 15KM तक मोबाइल चोर को लटकाए रखा, ट्रेन की खिड़की से मांगता रहा जान की भीख

रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोर की संख्या बढ़ती जा रही है। चलती ट्रेन की खिड़की व दरवाजे पर फोन से बात करते हुए यात्रियों को चोर आए दिन अपना शिकार बना लेते हैं। थोड़ी सी गलती हुई कि गाढ़ी कमाई से खरीदा गया मोबाइल गायब। इनका गिरोह इतना बड़ा है कि यात्री सतर्क भी रहें तो एक दूसरे के माध्यम से ये चूना लगा ही देते हैं। बिहार में कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब चोर पकड़े गए और उनकी जमकर पिटाई हुई। बेगूसराय में एक मोबाइल चोर को ऐसी सजा दी गई कि रूह कांप जाएगी। शातिर को यात्रियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और चलती ट्रेन की खिड़की से लटका दिया। करीब 15 किलोमीटर तक चोर जान की भीख मांगता रहा।

बिहार के बेगूसराय में चलती ट्रेन की खिड़की से मोबाइल चुराने की कोशिश में एक चोर की जान पर बन आई। जैसे ही इस चोर ने स्टेशन छोड़ रही ट्रेन की खिड़की में हाथ डालकर एक यात्री का मोबाइल छीनने की कोशिश की, यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया। दूसरे यात्री ने चोर का दूसरा हाथ भी पकड़कर खींच लिया। इस बीच ट्रेन स्टेशन से बाहर निकल गई और चोर खिड़की से लटक गया। करीब 15 किमी तक यात्रियों ने उसे ऐसे ही लटकाए रखा।

ट्रेन के यात्री इस चोर को बेगूसराय के साहेबपुर कमाल स्टेशन से खगड़िया तक यूं ही लटकाकर ले गए। इस बीच ट्रेन चलती रही और चोर लगातार मिन्नत करता रहा कि हाथ टूट जाएगा भइया… नहीं तो मर जाएंगे भइया। लेकिन यात्रियों ने उसे नहीं छोड़ा। बाद में खगड़िया स्टेशन पर उसे GRP के हवाले कर दिया गया। युवक का नाम पंकज कुमार है। वह बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट