Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ट्रेन के एसी कोच में घुसकर बदमाशों ने की लूट, रेलवे ने कहा यात्रियों की गलती

इंदौर। ट्रेन में सफर करने के लिए हम सुविधाएं और सुरक्षा को देखते हुए एसी कोच का टिकट लेते है, लेकिन अब लगता है वह भी सुरक्षित नहीं हैं। ग्वालियर से इंदौर आ रही ट्रेन के एसी कोच में चाकू लेकर बदमाश चलती ट्रेन में चढ़ गए और यात्रा कर रही दो महिलाओं से मोबाईल और पर्स लूटकर फरार हो गए।

दरसअल भिंड से दो महिलाएं इंदौर आ रही थी। दोनों ट्रेन के ए-वन डिब्बे में सवार थी। उज्जैन के समीप ही दो बदमाश इनके डिब्बे में घुसे और चाकू की नोक पर एक महिला का पर्स और दूसरी महिला का मोबाईल छीन लिया। पर्स में 8 हजार रुपये, मोबाइल फोन, एटीएम रखा था। दोनों महिलाओं ने इंदौर आकर रेलवे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।

जांच अधिकारी ने बताया यात्रियों को जिम्मेदार

घटना की जानकारी देने वालें जांच अधिकारी रूपसिंह रावत ने बताया कि ट्रेन में जो लूट होती है वह यात्रियों की गलती के कारण होती हैं। मामले में घटनास्थल उज्जैन होने पर इंदौर पुलिस ने जीरो पर प्रकरण दर्ज कर मामला उज्जैन पुलिस के हवाले किया है। अब आगे की कार्रवाई उज्जैन पुलिस करेगी ।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए यशवंत पवार की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट