चोरी के बाद भाग निकले थे बदमाश, सीसीटीवी कैमरे ने कर दिया काम खराब - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

चोरी के बाद भाग निकले थे बदमाश, सीसीटीवी कैमरे ने कर दिया काम खराब

इंदौर में चोरी

इंदौर. कहा जाता हैं कि चोर कितना भी शातिर क्यों न हो अगर उसने छोटी सी भी गलती की तो उसका पकड़ा जाना पक्का हैं। कुछ ऐसा ही अन्नपुर्णा थाना क्षेत्र में देखने को मिला हैं। यहां पुलिस ने दो चोरों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धर दबोचा।

अन्नपुर्णा पुलिस ने ऐसे दो चोरों को पकड़ा है जिन्होंने महू नाका चैराहे पर मौजूद 56 हजार वस्तुओं की सेल नाम की दुकान पर हाथ साफ किया था। आरोपियों के पास से चोरी का 60 हजार रुपये कीमत का माल भी जब्त किया हैं। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी हैं, जिसमें चोरों से और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद हैं।