Mradhubhashi
Search
Close this search box.

15 महीने में हाथियों ने किया 500 किलोमीटर का सफर, फिर थक कर सो गए, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर रोजाना करोड़ों तस्वीरे और वीडियों शेयर किए जाते हैं। इनमें से कुछ फोटो और वीडियो यूजर्स का काफी ध्यान आकर्षित करते हैं और दुनियाभर में काफी वायरल हो जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का एक समूह सोते हुए दिखाया जा रहा है।

15 महीने से सफर है जारी

अक्सर हाथी को अपनी मस्ती में मस्त चलते हुए देखा है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर हाथियों की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें थक कर चूर हो गए हाथियों को सोते हुए दिखाया गया है। यह तस्वीर चीन की है। बताया जा रहा है कि चीन में एशियाई हाथियों का एक समूह करीब 15 महीने चल चुका है। 15 महीने में इस झुंड ने करीब 500 किलोमीटर का सफर तय किया है। ऐसे में न हाथियों की सोते हुए एक तस्वीर वायरल हुई है, जो पूरी दुनिया में आकर्षण का केन्द्र बन गई है।

16 हाथियों का है समूह

इन हाथियों को इंसानी आबादी से दूर ले जाने के लिए स्पेशल इंतजाम किए गए थे। इसके लिए 410 से अधिक आपातकालीन कर्मियों, 374 वाहनों और 14 ड्रोन तैनात किए गए थे। इनके साथ 2 टन से अधिक हाथियों के खाने-पीने की सामग्री भी भेजी गई थी। अन वन्य जीव विशेषज्ञ इस बात को जानने की कोशिश कर रहे हैं कि पिछले साल से 16 हाथियों का समूह क्यों चल रहा है। सिन्हुआ के मुताबिक, नवंबर में हाथियों का यह झुंड युन्नान के पुएर पहुंचा, जहां एक मादा हाथी ने एक बच्चे को जन्म दिया था। कुछ समय बाद दो हाथियों ने इस समूह को छोड़ दिया था, लेकिन बाकी हाथियों ने अपनी यात्रा को जारी रखा था।

पहली बार मार्च 2020 में पता चला था

हाथियों की इस लंबे सफर के बारे में पहली बार मार्च 2020 में पता चला था। इन हाथियों के उत्पात से अब तक 6.8 मि‍लियन युआन (1.07 मिलियन डॉलर) का नुकसान भी हुआ है। आईएफएस प्रवीण कस्बां ने लिखा है कि हाथी ज्यादातर खड़े होकर सोते हैं, लेकिन हाथियों को इस तरह सोते हुए देखना बहुत ही आकर्षक है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट