The Kerala Story : रूह कँपा देगी 32000 लड़कियों की दर्दनाक कहानी, ISIS आतंकियों की एक घिनौनी साजिश - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi

The Kerala Story : रूह कँपा देगी 32000 लड़कियों की दर्दनाक कहानी, ISIS आतंकियों की एक घिनौनी साजिश

The Kerala Story : रूह कँपा देगी 32000 लड़कियों की दर्दनाक कहानी

आरती शर्मा – फिल्म ‘The Kerala Story : का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, 2 मिनट 45 सेकेंड के इस ट्रेलर को देख आपकी भी रूह कांप जाएगी। यह केरल में धर्मांतरण कराकर आतंकवाद की आग में धकेला गया है इसमें इन लड़कियों की कहानी को मार्मिक तरीके से पेश किया गया है। The Kerala Story में अदा शर्मा लीड रोल में हैं, इस ट्रेलर में केरल के हिंदू परिवार की शालिनी उन्नीकृष्णन के फातिमा बनने का दर्दनाक सफर इसमें दिखाया गया है फिल्म को सच्ची घटनाओ पर आधारित बताया गया है और इसके जरिए राज्य के ISIS कनेक्शन का पर्दाफाश करने की एक शानदार कोशिश की गई है।

हज़ारो लड़कियों की मार्मिक कहानी

ट्रेलर की शुरुआत में एक हंसते-खेलते परिवार का दृश्य दिखायी देता है, जहां एक मां अपनी बेटी को अपने हाथ से खाना खिलाती है, दुलारती है। और परिवार में खुशहाली भरा माहौल है। मगर, परिवार की यह खुशहाली अब अतीत की बात हो चली है और इसकी सबसे बड़ी वजह है धर्मांतरण। जिसमे परिवार की बेटी शालिनी उन्नीकृष्णन को एक दूसरे धार्मिक समुदाय के लोगों ने अपना धर्म कुबूल कराया। शालिनी को फातिमा बना दिया गया, उसका निकाह कराया और फिर उसे झोंक दिया आतंकवाद की आग में। यह सिर्फ शालिनी की कहानी नहीं है, बल्कि केरल राज्य की ऐसी हजारों लड़कियों की मार्मिक कहानी है जिन्हे आतंकबाद की आग में झोंक दिया गया।

आतंकवाद की आग में झोंकी गईं लड़कियां

ट्रेलर में शालिनी से पूछा जाता है, ‘ISIS कब जॉइन किया?’ इस पर उसने जवाब दिया है, ‘आईएसआईएस कब जॉइन किया, ये जानने से ज्यादा जरूरी, क्यों और कैसे जॉइन किया ये जानना है ।’ इसके बाद इसमें वह पूरी प्लानिंग दिखाई गई है, जिसके तहत ब्रेनवॉश करके केरल की हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को लव जिहाद के ट्रैप में फंसाकर मुस्लिम बनाया गया, और उनको इस्लाम कुबूल कराया गया। फिल्म के ट्रेलर में 2006 से लेकर 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे वी एस अचुतानंदन के एक कथित तौर बयान का भी हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया था कि आगामी 20 सालो में केरल इस्लामिक स्टेट बन जाएगा।

ISIS द्वारा कराया गया धर्मांतरण

जब राज्य में धर्मांतरण की कलई खुलती है तो सामने आता है कि यह एक ग्लोबल एजेंडा है। ISIS द्वारा धर्मांतरण सिर्फ हिंदू लड़कियों का ही नहीं, बल्कि ईसाई लड़कियों का भी करवाया गया था और सभी का अंजाम दर्दनाक हुआ। सभी को किडनैप कर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया है। अपने घर से भागी ये लड़कियां आतंकवाद की आग में झोंक दी गई। इनके साथ मारपीट कर अत्याचार किए गए और फिर रेगिस्तान में दफन होने के लिए मजबूर की गईं।

रूह कंपाएगी ‘द केरल स्टोरी’ की ये दर्दनाक कहानी

बता दें कि यह फिल्म केरल राज्य में कथित रूप से लापता हुई 32 हजार लड़कियों के पीछे की घटनाओं का खुलासा करती है, जो कि अब तक की केरल को झकझोर कर रख देने वाली कहानियों में से एक है। यह फिल्म 5 मई को सिनेमा घरो में रिलीज होगी। और इसका निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है इसे प्रोड्यूस विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।