/

राशन दुकान पर कर्मचारी और रहवासी के बीच हुई मारपीट,घटना का वीडियो हुआ वायरल

इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित संविदा नगर में शासकीय राशन दुकान पर मारपीट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें शासकीय दुकान में कर्मचारी और रहवासी के बीच मारपीट हो गई। विवाद इतना बड़ा कि कांच की बोतल सहित पत्थर तक एक दूसरे को मारे गए । राशन दुकान के कर्मचारी द्वारा कनाड़िया थाने पर मामले का आवेदन दिया गया हैं ।

शहर में मुफ्त राशन के लिए निगम द्वारा राज्य सरकार की योजना के तहत कई पात्रता पर्ची बनाकर राशन वितरण के लिए शासकीय राशन दुकानों को राशन देने के आदेश जारी किये गए हैं। लेकिन यह राशन दुकानें गली मोहल्लों में स्थित होने के चलते विवाद की स्थितियां भी सामने आ रही हैं। राशन दुकानों पर लगने वाली भीड़ के चलते मारपीट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमें रहवासी द्वारा भीड़भाड़ करने का विरोध करते हुए राशन दुकान संचालक और रहवासी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में कांच की बोतल भी एक दूसरे को मारी गई। फिलहाल मामले में राशन दुकान संचालक द्वारा थाने पर आवेदन दिया गया है,और कलेक्टर को भी इसकी शिकायत की जाने की बात कही है ।