Mradhubhashi
Search
Close this search box.

48 प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले का दिन, कुछ समय बाद शुरु होगी मतगणना

भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा संसदीय क्षेत्र और रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतों की गिनती का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इन चारों क्षेत्रों में भाजपा और कांग्रेस सहित कुल 48 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत 30 अक्टूबर को हुए मतदान के साथ ईवीएम में बंद हो गई है। खंडवा लोकसभा के लिए 63.88 फीसदी, पृथ्वीपुर में मतदान सबसे अधिक 78.14 फीसदी है। इसी तरह रैगांव 69.01 प्रतिशत मतदान और जोबट में 53.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। खंडवा उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से देर शाम 6 बजे तक काउंटिंग चलेगी। खंडवा लोकसभा उपचुनाव में 16 प्रत्याशी और एक नोटा मैदान में है। कांग्रेस से राजनारायणसिंह और बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल मैदान में हैं।

खंडवा में 22 से 28 राउंड

खंडवा में काउंटिंग 22 से 28 राउंड में पूरी होगी, सबसे कम 22 राउंड मांधाता विधानसभा के रहेंगे, वहीं खंडवा और पंधाना विधानसभा की काउंटिंग के लिए 28 राउंड चलेंगे, इसकी वजह विधानसभा वार बूथों की कम-ज्यादा संख्या है। मांधाता विधानसभा में 306 पोलिंग बूथ थे, वहीं खंडवा में 390 तथा पंधाना में 384 पोलिंग बूथ बनाएं गए थे।

खंडवा के चारों जिलों में होगी मतगणना

खंडवा संसदीय क्षेत्र में चार जिलों की आठ विधानसभाएं शामिल है। इसलिए मतगणना स्थल भी चारों जिलों में बनाएं गए है। बुरहानपुर में नेपानगर और बुरहानपुर विधानसभा, खंडवा जिले में पंधाना, मांधाता और खंडवा विधानसभा, खरगोन जिले में भीकनगांव और बड़वाह विधानसभा तथा देवास जिले में बागली विधानसभा की मतगणना होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट