Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सिद्धू ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, सीएम की घोषणा को बताया फरेब और लॉलिपॉप

अमृतसर: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के तल्ख तेवर नरम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने सोमवार को अपनी ही सरकार पर हमला बोलते हुए बिजली दरों में कटौती को ‘लॉलीपॉप’करार दिया और इसको फरेब बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री चन्नी को झूठा करार दिया है।

राज्य के कल्याण पर वोट देने की कि अपील

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपनी सरकार के खिलाफ आग उगलते हुए मुख्यमंत्री चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि नेता चुनाव से पहले जनता को ‘लॉलीपॉप’ देकर लुभाते हैं। सिद्धू ने लोगों से कहा कि उन्हें केवल पंजाब के कल्याण के एजेंडे पर ही वोट देना चाहिए। हिन्दू महासभा की ओर से आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि राज्य के कल्याण की बात कोई नहीं कर रहा है।

सीएम चन्नी को बताया झूठा

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मुफ्त की बंदरबाट वाली बातें अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ऐसा पिछले दो महीने में हुई है। लोगों को उन नेताओं से सवाल पूछना चाहिए कि वे अपना वादा कैसे पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के फैसले पर लगातार सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की घोषणाओं के लिए कोई बजटीय प्रावधान नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जिसने भी दावा किया कि पंजाब का खजाना खाली नहीं है, वह झूठ बोल रहा है।

कर्ज में डूबा है पंजाब

सिद्धू ने कहा कि पंजाब पर 5 लाख करोड़ का कर्जा है। कमेटियां और रेस्ट हाउस गिरवी पड़े हुए हैं। सरकार कर्जा नहीं लौटाएगी। यह जनता को ही देना होगा। पंजाब में मकसद सिर्फ सरकार बनाना है। सत्ता में आना है और उसके लिए झूठ बोलना है। गौरतलब है मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने घरेलू क्षेत्र के लिए बिजली शुल्क की दर तीन रुपये प्रति यूनिट कम करने की घोषणा के साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट