Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Diwali 2021: यह है दुनिया का सबसे दौलतमंद गांव, यहां 17 बैंकों में जमा है गांववासियों के 5,000 करोड़ रुपए

Diwali 2021: हिंदुस्तान के गांवों की जब बात होती है तो गरीबी और ग्रामीण परिवेश का अक्स इंसानी जेहन में उभरकर सामने आ जाता है। लेकिन इस तस्वीर से अलहदा कु छ गांव ऐसे भी हैं जिनकी संपन्नता और रहन-सहन के चर्चे दुनियाभर में होते हैं. ऐसा ही एक गांव मधापर है, जिसको दुनिया के सबसे दौलतमंद गांव का तमगा हासिल हैं।

7,600 घरों में रहते हैं 92,000 हजार लोग

ऊंची-ऊंची हवेलियां, चमचमाती रोड और उम्दा नजारों को देखकर इस गांव के संपन्न और आधुनिक होने का अंदाज लगाया जा सकता है। गुजरात के कच्छ जिले काम गांव देश के दू सरे गांव की तुलना में एकदम अलग है। ज्यादातर जगहों पर लोगों के बैंकों के कामकाज के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ता है, लेकिन मधापर में 7600 घरों में रहने वाले 92000 हजार लोगों के लिए 17 बैंकों की शाखाएं हैं। इन बैंको में ग्रामीणों के करीब 5,000 करोड़ रुपए जमा हैं। गांव की शानो-शौकत को देखने के दू र-दराज से लोग आते हैं।

गांव की बड़ी आबादी रहती है लंदन में

इस गांव के संपन्न होने के एक प्रमुख वजह यह है कि इस गांव के आधे से अधिक लोग लंदन में रहते हैं। गांव से जुड़े रहने के लिए 1968 में लंदन में यहां के लोगों ने मधापर विलेज एसोसिएशन नाम का एक संगठन बनाया। मधापर गांव के लोग विदेश जाने के बाद भी अपनी मिट्टी से जुड़े रहे और अपने खेतों को नहीं बेचा। गांव में रहनेवाले लोग इनके खेतों का रखरखाव करते हैं। गांव में जरूरत की हर चीज मौजूद है। गांव के झीलों, बांधों और कु ओं को बेहतरीन ढंग से सजाया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट