Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पेंशन के लिए आंदोलन की राह पर अध्यापकों ने किया प्रदर्शन, सरकार के सामने रखी मांग

गुना। पुरानी पेंशन व्यवस्था खत्म किए जाने से प्रदेशभर के अध्यापकों में रोष है। रविवार को राज्य अध्यापक संघ के प्रांतीय आह्वान पर भारी संख्या में शिक्षक गुना जिले में एकत्रित हुए। पेंशन सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की।

इसके बाद स्वतंत्रता पार्क से शिक्षकों की रैली कलेक्ट्रेट आफिस पहुंची और यहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अध्यापकों ने राज्य सरकार को दशहरे तक उनकी मांगें पूरी करने का समय दिया है। इसके बाद प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़े स्तर पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। शिक्षकों का आरोप है कि सरकार ने बिना-विमर्श किए पुरानी पेंशन व्यवस्था खत्म कर दी है और नई पेंशन स्कीम लागू कर दी है। अध्यापकों का तर्क है कि पेंशन रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी की सबसे बड़ी पूंजी होती है। जिसे सरकार ने अपने फायदे के लिए तहस-नहस कर दिया है। गुना के स्वतंत्रता पार्क में शिक्षकों की एक बैठक भी रखी गई थी, जिसमें नए साथियों को आंदोलन की रणनीति से अवगत करवाया गया था।

गुना से मृदुभाषी के लिए राघवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट