Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाजपा में शामिल हुई कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सुलोचना रावत

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया है। जोबट से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुलोचना रावत बीजेपी में शामिल हो गई। सुलचना रावत रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के नेतृत्व में विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। आप खुद ही सुनिए बीजेपी में शामिल होने के बाद सुलोचना रावत ने क्या कहा।

उधर भाजपा में शामिल हुई सुलचना रावत व अन्य 2 नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस व कमलनाथ पर जमकर प्रहार किए। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी अपना घर तो देखते नहीं हो भाई अगर आप बिकाऊ की बात करते हो वल्लभ भवन में कौन-कौन दलाली खाता था यह भी तो बता दो। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी कांग्रेस पर इस दौरान जमकर प्रहार किए। कांग्रेस के बिकाऊ होने के आरोपों पर बोलते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी नेता का अपमान किया है। जनता इसका जवाब कमल नाथ और दिग्विजय को ज़रूर देगी। उन्होंनो कहा कि सुलोचना और विशाल रावत के आने से बीजेपी की ताकत बढ़ेगी।


ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट