Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शिक्षक ने ऑफिस में जहर खाकर दी थी जान, बीईओ गिरफ्तार, 3 आरोपी है फरार

गुना: गुना के बीईओ कार्यालय में सल्फास खाकर आत्महत्या करने वाले शिक्षक चंद्रमोलेश्वर मामले की जांच अब तेज हो गई है। गुना पुलिस ने इस बहुचर्चित मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को गुना ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिनारायण जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। तीन अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

चार लोगों पर है आरोप

गुना एसपी राजीव कुमार मिश्रा के मुताबिक जनशिक्षक चंद्रमोलेश्वर द्वारा बीईओ कार्यालय में जहर खाने के बाद मामले की जांच की जा रही है। शिक्षा विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों से सामंजस्य बनाते हुए जांच की गई और प्रथम दृष्टया विभाग के ही चार लोगों को दोषी पाया जा रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने बीआरसी शम्भू सिंह सोलंकी, बीईओ हरिनारायण जाटव, सीएसी ओमकार एवं लिपिक रामस्वरूप शर्मा के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है।

10 दिनों बाद हुई पहली गिरफ्तारी

मामला 10 जून का है, जब शिक्षक चंद्रमोलेश्वर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर ही प्रताडऩा का आरोप लगाया और बीईओ कार्यालय में सल्फास खा लिया था। कलेक्टर गुना के निर्देश पर मामले की जांच शुरु हुई और 12 जून को कोतवाली पुलिस को मर्ग डायरी प्राप्त हो गई। लगभग 10 दिनों बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुना बीईओ हरिनारायण जाटव को उनके विंध्याचल कॉलोनी स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट