मुखर्जी की पुण्यतिथि के द्वितीय दिवस पर राशन किट का वितरण

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष एवं जम्मू कश्मीर के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्र भारत के प्रथम बलिदानी डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के द्वितीय दिवस पर नगर के प्रत्येक वार्ड में गरीब व्यक्तियों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से राशन किट का वितरण। भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी अजय डामोर आदि के द्वारा राशन वितरण किया गया। नगर मंडल द्वारा प्रदान की गई राशन किट की नगर के नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है।