रतलाम,झाबुआ पूर्व सांसद स्व दिलीप सिंह भूरिया की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि की अर्पित

झाबुआ। रतलाम झाबुआ संसदीय सांसद व अनुसुचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व दिलीप सिंह भूरिया की छठी पुण्यतिथि मेघनगर नाका स्थित प्रतिमा स्थल पर सम्पूर्ण जिले के कायकर्ताओ नेताओं एवं भाजपा पदाधिकारियों द्वारा मनाई गई ।

उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि पूर्व सांसद स्व दिलीप सिंह भूरिया की पुण्यतिथि पर जिला भाजपा द्वारा श्रद्धासुमन एवं फल वितरण किया गया। पूर्व महामंत्री श्यामा ताहेड़ एवं जिले के पंच सरपंच एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पधारे नागरिकों ने अपने प्रिय राष्ट्रवादी नेता को पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर सभी नेताओं ने स्व भूरिया के क्षेत्र के विकास के लिए किये गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें रतलाम झाबुआ अलीराजपुर जिले का सर्वमान्य नेता बताते हुए उनके पद चिन्हों पर चलकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने का संकल्प दोहराया एवं क्षेत्र के विकास के लिए संकल्प लिया ।