Mradhubhashi
Search
Close this search box.

टाटा की ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार 31 अगस्त को होगी लॉन्च

नई दिल्ली। देश की जनता जहां पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से त्रस्त है, वही दुनियाभर की ऑटोमोबाइल कंपनियां इसे सुनहरे मौके की तरह ले रही हैं। कंपनियां अपने ग्राहकों को सस्ता और बेहतर ईंधन विकल्प उपलब्ध कराने की दौड़ में लगी हुई हैं। ऐसा ही एक कारनामा देश की नामी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने किया है।

कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ईवी को आगामी 31 अगस्त को लॉन्च करेगी। कंपनी ने बताया था कि यह कार जिपट्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी।टाटा मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ईवी को भारत में 31 अगस्त को लांच करने की घोषणा की है। टाटा मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 10 से 12 लाख रुपए बताई जा रही है।

Tata Tigor Ev के खास फीचर

टाटा मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार में प्रोजेक्टर हेडलाइट देखने को मिलेगी। कार में 300 वोल्ट की एक स्थायी बैटरी होगी।इस कार को 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने 10 सेकंड से भी कम का वक्त लगेगा। कार में पुश स्टार्ट बटन होगा। इलेक्ट्रिक कार में स्थित बैटरी की पावर 120 हॉर्स पावर से भी ज्यादा होगी।

1 घंटे में 80 फीसदी बैटरी चार्ज

टाटा मोटर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि कार को अगर फास्ट चार्जर से चार्ज किया जाएगा तो लगभग 1 घंटे में 80 फ़ीसदी तक बैटरी चार्ज हो जायेगी। बता दें कि कार को 15 एंपियर के होम सर्किट से भी चार्ज किया जा सकेगा। लेकिन कार को घर पर चार्ज करने पर फुल चार्ज होने में लगभग 8 घंटे तक का वक्त लगेगा। कंपनी ने कहा है कि जिपट्रोन टेक्नोलॉजी होने की वजह से कार की बैटरी जल्दी चार्ज होने में सक्षम हैं। साथ ही कंपनी इस बात का भी दावा करती है कि कार में Ziptron Technology होने की वजह से कार की परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट