Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी निकले स्वच्छता मिशन पर

अशोकनगर। आमतौर पर जनप्रतिनिधि वादे करने और सिर्फ घोषणाओं के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बहुत कम ही ऐसे जनप्रतिनिधि होते हैं, जो जनता के बीच जाकर उनके दुख दर्द, समस्याओं से रूबरू होते है।

ऐसे ही एक हैं अशोकनगर विधानसभा के विधायक जजपाल सिंह जज्जी जिन्होंने शहर में गंदगी के ढेरों को हटाकर उनकी साफ सफाई का जिम्मा स्वयं उठाया है। अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कोरोना काल में भी काफी सुर्खियां बटोरी थी और वो सिलसिला अब तक जारी है। शहर में सफाई का जिम्मा उन्होंने खुद उठाया है। नगरपालिका सीएमओ को भी निर्देशित किया है कि जहाँ जहाँ कचरे को इकठ्ठा किया जाता है, उन्हें वहां से हटाकर निर्धारित जगहों पर डलवाया जाएं, जिससे बातावरण दूषित ना हो। उसी क्रम में शहर के प्रमुख स्थान सुभाष गंज में लंबे समय से कचरे के ढेर से आसपास के लोंगो व आने जाने बाले लोंगो को बदबू का सामाना करना पड़ता था, जिसकी शिकायतें भी विधायक जज्जी को लंबे समय से मिल रहीं थीं, रविवार को जजपाल सिंह जज्जी नगरपालिका के अमले को लेकर स्वयं वहां पहुंचे और कचरे के ढेर को हटवाया ओर स्वयं साफ सफाई भी की। उन्होंने लोगो से कचरे को नगरपालिका की गाड़ी में डालने की अपील की। शहर के मध्य में जिन- जिन जगहों पर ए ऐसी गंदगी के ढेर लगे हैं एवं गंदगी फैली है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। साफ़ सफाई केवल सरकार और प्रशासन की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इसमें जनता की भागीदारी भी काफी महत्वपूर्ण है।

अशोकनगर से मृदुभाषी के लिए विवेक शर्मा की रिपोर्ट। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट