Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फैशन टीवी ने राजधानी में लांच किया एफ सैलून, एमडी बोले देश के हर जगह बनाएंगे

भोपाल। भोपाल में फैशन (F) टीवी के एक कार्यक्रम के दौरान विदेशी मॉडल्स ने जलवा बिखेरा। अवसर था F टीवी के भोपाल में पहले सैलून के उद्धाटन का। फैशन टीवी इंडिया के एमडी काशिफ खान के सामने मॉडल्स ने रैंप पर कैट वॉक भी हुआ।

फैशन टीवी के एमडी काशिफ खान ने कहा कि भोपाल में एफ सैलून के उद्घाटन का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। फैशन टीवी पर हम अपने ब्रांड के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम अपने फ्रैंचाइजी के विश्वास और वफादारी को बनाने के अपने प्रयास के लिए प्रतिबद्ध हैं और फैशन टीवी के उच्च मानकों को बनाए रखने में उनकी मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि हम देश के हर कोने में एफ सैलून लॉन्च करना चाहते हैं और विश्व स्तरीय सौंदर्य सेवाएं सुनिश्चित करना चाहते हैं। हमारे सभी संरक्षकों के लिए फैशन टीवी फैशन का पर्याय है और हम अपने ग्राहकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए खड़े हैं।”काशिफ खान, ने कहा, “भोपाल एक जागरूक और भव्य जीवन शैली वाला एक महान शहर है। भोपाल के लोग दुनिया भर में घूमने वाले हैं जो अंतरराष्ट्रीय मानकों से जुड़ते हैं और एफ सैलून की विलासिता से संबंधित हैं। मुझे पूरा यकीन है कि भोपाल के लोग एफ सैलून ब्यूटी मेकओवर का आनंद लेंगे।

काशिफ ने बताया कि भोपाल में F टीवी का यह दूसरा सैलून है। यहां पर वर्ल्ड प्रोडक्ट सीधे मिलेंगे। भोपाल में बहुत सुदंरता है और यहां के लोग भी काफी खूबसूरत हैं। यह सैलून ऐसे यंग लोगों को निखारने का काम करेगा। जरूरी पड़ी तो हम इसके साथ कुछ और सेंटर भी स्थापित करेंगे। इससे पहले काशिफ अपने निजी सुरक्षा गार्डस के साथ मुंबई से भोपाल पहुंचे।

फैशन शो जैसे कार्यक्रम को किसने जिम्मेदारी दी

कार्यक्रम के बीच में संस्कृति बचाव मंच ने पहुंचकर खलल डाल दिया। संस्कृति बचाव मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि सभी धार्मिक कार्यक्रम बंद हैं, लेकिन फैशन शो जैसे कार्यक्रम को किसने जिम्मेदारी दी। इतना ही नहीं यहां पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग थी और न ही किसी ने मास्क ही लगाया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट