Mradhubhashi
Search
Close this search box.

करोड़ों की नौकरी छोड़ अपनाया संन्यास, जानिए गुजरात के जीतेश कुमार की कहानी

शिवपुरी| ज़िंदगी में शोहरत हासिल करने की हर कोई हसरत रखता है लेकिन शोहरत के मुकाम पर पहुंचने के बाद जब इंसान के दिल की आवाज़ उसे ठुकरा दे और सादगी का रास्ता अपनाने की चाह पैदा करदे तो समझिये उस इंसान का भौतिक लालच खत्म हो चूका है और वो आध्यात्म की राह पर पहला कदम रख चूका है। ऐसा का वाकया हमारे सामने आया है जहाँ गुजरात के रहने वाले जीतेश कुमार ने दुबई मे एक करोड़ रुपये सालाना पैकेज की नोकरी छोडकर जैन सन्यासी होने का मन बना लिया है। जानिये उनकी पूरी कहानी….

वैसे तो घर-द्वार छोड़कर मोक्ष की तलाश में सन्यास लेने की बातें तो हमें किताबों की कहानी मे पढ़ने को मिलती थीं या फिर हमारे पूर्वज हमें ऐसे किस्सों के बारे में बताते थे। लेकिन इस आधुनिक युग में भी ऐसी कहानी सुनने को मिल जाए तो थोड़ा आश्चर्य जरूर लगता है। ऐसा ही कुछ हुआ है मध्य प्रदेश के शिवपुरी में। दरअसल गुजरात के रहने वाले जीतेश कुमार ने दुबई मे एक करोड़ रुपये सालाना पैकेज की नोकरी छोडकर जैन सन्यासी होने का मन बना लिया है। जीतेश कुमार का कहना है कि साम्रादित्य महाकथा पुस्तक पढ़कर उनके मन में वैराग्य का भाव जागा और उनकी जैन सन्यासी बनने की इच्छा हुई। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार की तमाम जिम्मेदारियों को पूरा कर चुके और जीवन में भौतिक सुख कभी पूरा नहीं होता। जीतेश कुमार दुबई में एक कंपनी में एक करोड़ रुपये के पैकेज पर जॉब करते हैं और अब वे उस नौकरी को छोडकर सत्य के मार्ग पर चलेंगे। जीतेश कुमार के जैन सन्यासी बनने में उनके परिजनों का भी पूरा सहयोग है।

जीतेश शिवपुरी मे आयोजित दिक्षा के मुहूर्त कार्यक्रम में शामिल हुए जहाँ उन्होंने बताया कि दीक्षा 30 मई को उत्तर भारत में होगी और तभी वे पूर्ण रूप से जैन धर्म के सन्यासी बन जाऐंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट