Mradhubhashi
Search
Close this search box.

T-20 World Cup: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर किया फाइनल में प्रवेश

T-20 World Cup: टी-20 विश्व कप 2021 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने खिताब के दमदार दावेदार इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस तरह न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम हो गई है।

खराब शुरूआत के बावजूद बेहतर प्रदर्शन

कीवी टीम ने खराब शुरूआत के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को रौंदते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। न्यूजीलैंड पहली बार T-20 World Cup के फाइनल में पहुंचा है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 167 रनों का टारगेट दिया। एक समय न्यूजीलैंड हार के कगार पर पहुंच गया था। उसको अंतिम चार ओवर में 57 रन चाहिए थे, लेकिन डेरिल मिचेल और जेम्स नीशम ने आखिरी ओवरों में मुकाबले की तस्वीर पलटकर रख दिया।

19वें ओवर में जीत की पक्की

इस तरह न्यूजीलैंड ने इंग्लिश टीम से 2019 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। कप्तान केन विलियमसन ने जीत का क्रेडिट मिचेल और नीशम को दिया। 16 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 110 रन था। क्रिस जोर्डन के 17वें ओवर में जेम्स नीशम ने 23 रन बनाकर मैच को रोमांचक बना दिया। इसके बाद डेरिल मिचेल ने 19वें ओवर में क्रिस वोक्स की बाल पर लगातार दो छक्के लगाकर जीत पक्की कर दी। मिचल ने 47 गेंदों पर 72 रन और नीशम ने 11 गेंदों पर 27 रन बनाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट