Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रायगढ़ तट पर AK-47 से लैस संदिग्ध नाव मिली, जांच एजेंसियां अलर्ट पर

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से संदिग्ध नाव मिलने की खबर के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। ये नाव रायगढ़ जिले में स्थित हरिहरेश्वर समुद्र तट पर मिली है। दरअसल, नाव में एके-47 राइफल, कुछ राइफलें व भारी संख्या में कारतूस मिलने की सूचना है। बता दें कि संदिग्ध नाव मिलने के बाद से रायगढ़ जिले में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।

हालांकि बोट में कोई आदमी नहीं था. बोट बहते हुए भारत आई है. आमतौर पर इस इलाके में पाकिस्तानी नाव मिलने की आशंका रहती है, जिससे जासूसी की जाती है. हालांकि इस मामले में अभी इस बात की पुख्ता सूचना नहीं है कि नाव पाकिस्तान की ओर से आई है या नहीं। इस मामले में और अधिक सूचना का इंतजार है।

वहीं विधानसभा में इस घटना की जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एक संदिग्ध नाव मिली है, नाव का नाम लैडी हॉन है. नाव से पुलिस को 3 AK 47 मिली है। हमने ATS को जांच करने के आदेश दिए हैं. जगह-जगह नाकाबंदी शुरु कर दी गई है. पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर हम केंद्र के साथ भी संपर्क में हैं. बता दें कि संदिग्ध बोट मिलने के बाद महाराष्ट्र के सभी समुद्री इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है. कल यानी कि शुक्रवार को पूरे महाराष्ट्र में दही हांडी का त्योहार है. इसको देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस किसी भी तरह का कोई रिस्क नही लेना चाहती है और इसके चलते सभी जिले की पुलिस अलर्ट पर है।

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक रायगढ़ मामले में नाव की बरामदगी के बाद टेरर एंगल पर भी खुफिया विभाग भी नजर बनाए हुए है. खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक यह ISI की एक चाल भी हो सकती है. अत्याधुनिक हथियारों की खेप खासकर AK 47 ओमान के रास्ते भारत भेजने की एक खतरनाक साजिश है. ताकि पाकिस्तान इंटरनेशनल फोरम पर खुद को पाक साफ साबित कर सके. रिपोर्ट के मुताबिक एसपी रायगढ़, अशोक धुधे ने हरिहरेश्वर बीच के पास नाव में एके 47 मिलने की पुष्टि की. उन्होंने इस बारे में कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की कि नाव स्पीड बोट थी या कोई अन्य नाव. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी में कहा गया है कि यह ऑस्ट्रेलिया में बनी नाव है. जिस जगह पर बोट मिली है वह जगह मुंबई से करीब 200 किमी और पुणे से 170 किमी दूर है।

इसके पहले एक आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जो आतंकी गिरफ्तार किए थे वो भी ओमान के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे थे और फिर पाकिस्तान में उन्होंने ISI की सरपरस्ती में अत्याधुनिक हथियारों AK47 चलाने की ट्रेनिंग ली थी. ओसाम और जीशान पकड़े गए आतंकियों ने साल 2021 में स्पेशल सेल के सामने भी खुलासा किया था की उन्हें पाकिस्तान आईएसआई ने ओमान से पाकिस्तान तक पहुंचाने के लिए पानी के रास्ते का इस्तेमाल किया और वे बोट से पाकिस्तान गए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट