Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में इस्कॉन की जन्माष्टमी पर जापानी मोती से जड़ी ड्रेस, 6 लाख की ड्रेस पहनेंगे भगवान

उज्जैन। उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में इस जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को जापानी मोतियों से जड़ी रेशम की पोशाक पहनाई जाएगी। सिल्क के कपड़े पर रेशम के धागे से तोते और गुलाब उकेरे गए हैं।

श्रीकृष्ण के अलावा मंदिर में विराजित बलराम, राधा के लिए भी पोशाकें बनाई जा रही हैं। बंगाल से बुलाए गए 12 कारीगर 3 महीने से कुल 6 पोशाकें तैयार कर रहे हैं। कीमत 6 लाख रुपए से ज्यादा है। सिर्फ श्रीकृष्ण की पोशाक की कीमत 1.50 लाख से अधिक है।

भगवान श्रीकृष्ण की पोशाक में उपयोग की गई अधिकांश सामग्री जापान से मंगवाई गई है। जापान से आए मोतियों से ही कढ़ाई की जा रही है। खास धागे मुंबई से तो सिल्क का कपड़ा दिल्ली से मंगाया गया है। कुछ सामान बनारस से भी मंगवाया है। पोशाक को फाइनल टच दिया जाना बाकी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट