Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Surat Covid Center Fire: कोविड अस्पताल में आग से 18 की मौत, 50 को बचाया

Surat Covid Center Fire: देशभर में कोरोना से होने वाली मौतें और उससे होने वाले हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुजरात के भरूच में एक कोविड अस्पताल में लगी आग से 18 मरीजों की मौत हो गई।

गुजरात के भरूच में हुआ हादसा

कोविड अस्पताल में आग लगने का हादसा गुजरात के भरूच में हुआ। शुक्रवार की देर रात लगी इस आग में करीब 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि तुरंत कार्रवाई करते हुए करीब 50 मरीजों को बचा लिया गया। इन मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। आग भरूच के पटेल वेलफेयर अस्पताल में रात करीब 12.30 से 1 बजे के बीच लगी। भरूच के एसपी राजेंद्रसिंह चुड़ास्मा ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज करवा रहे 12 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। उन्होंने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

50 लोगों को सुरक्षित बचाया

चार मंजिला पटेल वेलफेयर अस्पताल भरूच-जंबूसर हाईवे पर स्थित है। अस्पताल को एक ट्रस्ट संचालित करता है। फायर ऑफिसर शैलेश संसिया ने बताया कि अस्पताल की पहली मंजिल पर कोविड वार्ड बनाया गया था। आग की सूचना मिलने पर एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया और फायर फाइटर्स और स्थानीय लोगों की मदद से कम से कम 50 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में सब कुछ जलकर खाक हो गया। फिलहाल, आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट