Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: शोधकर्ताओं ने किया दावा, कोरोना वायरस का ब्राजील वेरिएंट है सबसे ज्यादा खतरनाक

Coronavirus: कोरोना वायरस के खौफ से पूरी दुनिया खोफजदा है। कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में भारी कहर बरपाया है, लेकिन कोरोना की इस त्रासदी में एक और मुसीबत आने की संभावना विशेषज्ञों ने जताई है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ब्राजील से निकले कोरोना वायरस के पी.1 स्वरूप के सार्स-सीओवी-2 के अन्य स्वरूपों की तुलना में अधिक संक्रामक होने की संभावना है।

मनौस शहर में बरपा है इसका कहर

विशेषज्ञों का कहना है कि ब्राजील से निकला यह वायरस संक्रमण से हासिल प्रतिरोधक क्षमता से बचने में सक्षम हो सकता है। साइंस जर्नल में प्रकाशित इस रिसर्च में ब्राजील के मनौस शहर से इकट्ठा किए गए आंकड़ों का अध्ययन कर यह दावा किया गया है। इस रिसर्च में जेनेटिक सीक्वेंसिंग डेटा के 184 नमूनों को भी शामिल किया गया है।

मनौस शहर में इस समय दूसरी लहर का प्रकोप छाया हुआ है। डेनमार्क में कोपेनहेगन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं और ब्राजील के उनके सहयोगियों ने पाया कि आनुवंशिक रूप से पी.1 कोरोनो वायरस के पिछले स्वरूपों से अलग है। उन्होंने बताया कि इसने 17 उत्परिवर्तन हासिल कर लिए हैं। इसमें स्पाइक प्रोटीन – के417टी, ई484के और एन501वाई में उत्परिवर्तन शामिल है। स्पाइक प्रोटीन कोरोनो वायरस को मानव कोशिकाओं को संक्रमित करने में मदद करता है।

रिसर्च में हुए चौंकाने वाले खुलासे

इस रिसर्च में जेनेटिक सीक्वेंसिंग डेटा के 184 नमूनों को भी शामिल किया गया है। मनौस शहर दूसरी लहर के कहर का सामना कर रहा है, जिसमें रोजाना होने वाली मौतों की ज्यादा संख्या और स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था के ध्वस्त हो जाने के उदाहरण देखने को मिल रहे हैं।

कोपेनहेगन विश्वविद्यालय के रिसर्चर और अध्ययन के सह-लेखक समीर भट्ट ने बताया कि हमारे महामारी विज्ञान मॉडल से इस बात का संकेत मिलता है कि पी.1 में कोरोनो वायरस के पिछले स्वरूपों की तुलना में अधिक संक्रामक होने की संभावना है और वायरस के अन्य स्वरूपों के संक्रमण से प्राप्त प्रतिरोधक क्षमता से बचने में सक्षम होने की संभावना है। शोधकर्ताओं ने अध्ययन के दौरान गौर किया कि पी.1 नवंबर 2020 के आसपास मनौस में उसामने आया है। तब से कोरोना वायरस का यह स्वरूप ब्राजील के साथ-साथ भारत सहित दुनिया के कई अन्य देशों में फैल गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट