Mradhubhashi
Search
Close this search box.

1 मई से इन नियमों में हो रहा है बदलाव, आपकी रोजमर्रा की लाइफ पर रहेगा ऐसा असर

1 मई से कुछ अहम बदलाव हो रहे हैं। इन परिवर्तनों से आपकी रोजाना की दिनचर्या भी प्रभावित होगी। तकनीक से जुड़े बदलाव से आम आदमी प्रभावित होगा। आइए जानते हैं कौनसे नियम बदल रहे हैं, जिनका आपके जीवन पर प्रभाव होगा।

WhatsApp की नई नीति

सबसे पहला बदलाव तकनीक से जुड़ा हुआ है। WhatsApp अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत WhatsApp ने यूजर्स से अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए कहा है। यदि आपने WhatsApp प्राइवेसी का उपयोग नहीं किया है, तो 15 मई से पहले आपको इस नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करना होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो 15 मई के बाद WhatsApp का उपयोग नहीं कर पाएंगे। कंपनी लगातार अपने यूजर्स को उसकी पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए मैसेज कर रही है।

18 साल से अधिक उम्र वालों को कोरोना की संजीवनी

1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीनेशन की तारीख,स्थान और अस्पताल का नाम पता चलेगा। अब सभी को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य कर दिया गया है। वैक्सीनेशन के लिए आप CoWIN और Aarogya Setu ऐप से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आरोग्य सेतू ऐप और Cowin पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस एक समान है। कोरोना से जंग के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट