Mradhubhashi
Search
Close this search box.

घर को मकड़ी के जालों से करे मुक्त नहीं तो मुसीबतें डाल लेगी डेरा

Vastu Tips: शास्त्रों में कहा गया है कि घर के शास्त्रोक्त वास्तु से जीवन में सुख-समृद्धि रहती है, रोग-शोक का नाश होता है और परिवार में सौहार्द बना रहता है, केलिन कुछ ऐसी बातें भी होती है जो घर मे नकारात्मकता को बढ़ाती है। मकड़ी के जाले इन्ही में से एक है। आइए जानते हैं इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में।

नकारात्मक ऊर्जा का होता है वास

अकसर हम बड़े-बुजुर्गों से सुनते आए हैं कि घर में मकड़ी के जाले नहीं होना चाहिए। इससे घर-परिवार की सकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। इसलिए घर में कहीं बी मकड़ी के जाले लगे हो तो उनको तुरंत निकाल देना चाहिए। नहीं तो घर में दिक्कतों का वास हो जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार घर में मकड़ी के जाले अशुभता की निशानी होते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगे मकड़ी के जालों से घर में वास्तुदोष उत्पन्न होता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि के साथ घर में रोगों का वास होने लगता है।

परिवार में होता है तनाव

घर में मकड़ी के जालों के कारण परिवार के सदस्यों में आलस्य, तनाव और नकारात्मकता दिखाई देती है। मकड़ी के जालों परिवार के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ पर भी असर डालते हैं। इससे सोचने समझने और निर्णय लेने की क्षमता पर भी गहरा असर पड़ता है। घर में मकड़ी के जाले होने से धन की कमी होने लगती है और दरिद्रता का वास होने लगता है। घर के जिस कोने में मकड़ी के जाले लगे होते हैं वहां पर नकारात्मक ऊर्जा इकठ्ठा होने लगती है। परिवार में कलह होने लगता है। इसलिए घर के हर कोने और दीवार से तुरंत मकड़ी के जाले हटा दे और सुख-शांति के साथ घर को समृद्ध और वैभवशाली बनाएं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट