Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर आए साउथ सिनेमा के मशहूर विलेन सुमन तलवार

इंदौर। इंदौर शहर आर्थिक राजधानी के साथ ही खूबसूरत शहर भी है, इसी लिए सभी इस शहर का एक बार दीदार करना चाहते है, ऐसे ही साउथ फिल्म व बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सुमन तलवार द्वारा प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर मीडिया से कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

सुमन ने फिल्मी सफर की शुरुआत के बारे में बताया कि 1978 में जब उनकी खराब कार को ठीक करने किट्टू नाम का मैकेनिक आया तो उसने मुझे फिल्मों में काम करने को कहा। असल में वह एक कलाकार भी था। सुबह तो मैंने उसे मना कर दिया लेकिन शाम को वह दुबारा आया और मां से कहा कि वे मुझे फिल्मों में काम करने के लिए कहें। मां ने फैसला मुझ पर छोड़ा। शुरुआत में मैं रजामंद नहीं था लेकिन उसके कहने पर मैं सेट पर गया और इस तरह फिल्मी करियर की शुरुआत हुई।

तीनों फिल्में रही हिट

पहली फिल्म की शूटिंग के ही चंद दिनों बाद मुझे और दो फिल्में मिल गई। मैंने एक साथ तीन फिल्मों में काम किया और तीनों ही फिल्में हिट भी रही। मुझे तब एक्टिंग नहीं आती थी और यह मेरे लिए इसलिए फायदेमंद रहा क्योंकि तब तक तमिल फिल्मों में नेचुरल एक्टिंग का दौर आ चुका था। पर ऐसा सबके साथ नहीं होता। जो भी एक्टिंग की दुनिया में आना चाहता है वह प्रशिक्षण जरूर ले। सफलता बेशक हमारे हाथ में नहीं होती लेकिन मेहनत तो हम कर ही सकते हैं।

जो नहीं बदले उन्हें अब बदलना होगा

देश को यदि आगे बढ़ाना है तो सरकारी प्रयासों के साथ लोगों को भी कोशिश करना होगी। कई देश ऐसे हैं जहां जाति-धर्म के आधार पर मतभेद हैं। हमारा ही देश ऐसा है जहां मतभेद के वावजूद एकता नजर आती है। कोरोनाकाल में यह और भी पुख्ता तौर पर नजर आया । अपने-पराये की बात छोड़ सबने एक-दूसरे की मदद की। जो नहीं बदले उन्हें अब बदलना होगा और जिम्मेदार नागरिक बनना होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट