Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गुना पुलिस ने सौंपे लोगों को उनके चोरी हुए मोबाइल

गुना। गुना में चोरी की गई वस्तुओं को बरामद करने के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली को अक्सर सुस्त और लापरवाह माना जाता है। लेकिन गुना जिले की पुलिस ने चोरी की वारदातों को सुलझाने के बाद लोगों के गुम हुए मोबाइल भी ढूढ़ निकाले। गुना एसपी राजीव कुमार मिश्रा की अगुवाई में गुना पुलिस ने हाल ही में 40 ऐसे मोबाइल खोज निकाले, जिनके मालिक स्वयं उम्मीद खो बैठे थे।

गुना पुलिस की साइबर सेल ने जिले में गुम हुए 40 मोबाइलों को ढूढ़कर उनके मालिकों तक पहुंचाया है। गुना एसपी ऑफिस में पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा की मौजूदगी में इन मोबाइलों को उनके मालिकों के सुपुर्द किया।अपने गुम हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एसपी कार्यालय में अपने मोबाइल लेने आए लोगों ने गुना एसपी और साइबर शाखा की जमकर तारीफ की। गुना की साइबर शाखा ने केवल गुना शहर ही नहीं, बल्कि राजस्थान और राजगढ़ जिले के रहने वाले करीब आधा दर्जन लोगों के मोबाइल खोज निकाले। कई लोग गुना जिले में काम से आए थे और यहीं उनका मोबाइल गुम हो गया था। उन्हें भी साइबर शाखा ने मोबाइल खोजकर संबंधित व्यक्तियों के सुपुर्द कर दिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट