///

बेटे को नौकरी के लिए चाहिए था वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, पिता बोला वैक्सीन पर भरोसा नहीं , उठाया ये कदम

पिता बोला वैक्सीन पर भरोसा नहीं

इंदौर । वैक्सीन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए काफी फ़िल्मी अंदाज़ सामने आया है। जहाँ पर एक पिता ने अपने बेटे की नौकरी में वैक्सीन सर्टिफिकेट लगाने के लिए धोखाधड़ी का एक अजीब, फिल्म सा तरीका अपनाया है। जिसमे एक पिता ने अपने बेटे को नोकरी में लगने वाले वैक्सीन सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए उसका स्लॉट बुक किया और जब नंबर आया तो अलग अलग बहाने बनाकर बगैर वैक्सीन लगवाए सिर्फ बेटे का सर्टिफिकेट ले जाने लगा जिसके बाद आरोपी पिता को अन्नपूर्णा पुलिस ने हिरासत में लेकर प्रकरण दर्ज किया है ।

घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में उषा राजे परिसर स्थित वैक्सिनेशन सेंटर पर रविवार दोपहर की है। अब्दुल शफीक कुरैशी निवासी आदर्श विद्यालय के सामने ग्रीन पार्क कालोनी टीका केंद्र पर पहुंचा। इसने 5 दिन पहले ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाया था। स्लॉट बुक करने के बाद उसे उसके आईडी के आधार पर टीकाकरण के लिए केंद्र में भेजा गया। यहां जब नंबर आया तो वह टीका न लगाने की बात कह कर बाहर आ गया। डाॅक्टर और केंद्र के कार्यकर्ता प्रतीक तागड़ व सागर भाटिया ने उसे रोका तो वह बोला टीका नहीं लगवाना है, क्योंकि दो लोग हमारे टीका लगाने से जान गंवा चुके हैं। ये बात सुनकर सभी सकपका गए। बाद में उसे बैठाकर सख्ती से पूछताछ की तो पता चला वह पुणे में निजी कंपनी में काम कर रहे बेटे के लिए फर्जी ढंग से उसके नाम पर सिर्फ टीकाकरण करवाने का सर्टिफिकेट लेने आया था।

धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज

आरोपी नें पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे के लिए सर्टिफिकेट चाहिए था। उसका लड़का जहां नौकरी करता था वहां वैक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य है जिसको लेकर उसने यह कदम उठाया। मामले में अन्नपूर्णा पुलिस ने बताया कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।