Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हिमालय की वादियों में चौकसी और चीनी सेना पर निगाह के लिए सेना को मिलेंगे सोलर टेंट

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे तनाव के बीच भारत ने हिमालय की बर्फीली चोटियों पर सर्द मौसम में भी जमे रहने की तैयारी कर ली है। भारतीय सेना के जवानों के लिए ऑल वेदर सोलर टेंट तैनात करने का फैसला किया है।

ऑल वेदर सोलर टेंट होंगे तैनात

भारतीय सेना इस समय पूर्वी लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक चीनी घुसपैठ से जूझ रही है। इसलिए केंद्र सरकार ने 17000 फीट की ऊंचाई और माइनस 40 डिग्री वाले स्थान पर भारतीय सेना के जवानों के लिए ऑल वेदर सोलर टेंट तैनात करने का निर्णय किया है। ऑल वेदर और हाई अल्टीट्यूड वाले सोलर पावर टेंट की खासियत यह है कि ये माइनस 40 डिग्री तक कम तापमान पर भी काम करते हैं। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने यह सुझाव चार साल पहले दिया था, लेकिन तभी से लंबित था ,लेकिन चीन के आक्रामक तेवर देखते हुए इस सुझाव पर अमल करना तेज कर दिया गया था।

सोलर टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल

अधिकारियों का कहना है कि आईटीबीपी कुछ ठिकानों पर अभी सोलर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा, लेकिन सौर ऊर्जा से चलने वाले टेंट उन्हें बहुत अधिक ऊंचाई पर उप-शून्य तापमान बनाए रखने में मदद करेंगे। भारत की लद्दाख में काराकोरम दर्रे से लेकर अरुणाचल प्रदेश के जचेप ला तक भारत-चीन सीमा पर लगभग 180 सीमा चौकियां हैं। इसके अलावा हिमालय की सीमा पर लंबी दूरी की गश्त के दौरान राशन, रसद और आईटीबीपी कर्मियों के ठहरने के लिए एक जगह उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त 47 सीमा चौकियों और 12 शिविरों का निर्माण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट