Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी, देश में इस साल गिरेगी रिकॉर्ड तोड़ ठंड, ‘ला नीना’ का रहेगा असर

Weather Update: मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि इस साल देश के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। ‘ला नीना’ के असर से उत्तर-पूर्व एशिया में तापमान काफी नीचे जाने की संभावना है।

ठंड के तल्ख रहेंगे तेवर

उत्तर भारत में सर्दी की शुरूआत हो चुकी है। सुबह की गुनगुनी धूप अब लोगों को सुहावनी लगने लगी है। सामान्यत: हिंदुस्तान में शरद पूर्णिमा के बाद से सर्दियों की शुरुआत हो जाती है। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल देश में ठंड के तेवर ज्यादा तीखे रहेंगे। इस बार की ठंड पिछले कुछ सालों की तुलना में ज्यादा ठिठुरन पैदा करने वाली होगी।

जल्द गिर सकता है पारा

मौसम विभाग का कहना है कि देश के उत्तरी इलाकों में पारा अगले दो दिन में तीन डिग्री गिर सकता है। उत्‍तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से दिल्‍ली में अगले हफ्ते तक तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। इसके कुछ समय तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे और भी ज्‍यादा ठंड होगी। कड़ाके की ठंड का अनुमान प्रशांत महासागर में हुए मौसम के बदलावों की वजह से लगाया जा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में यह बदलाव ‘ला नीना’ की वजह से होगा। इसका मतलब यह है कि उत्तरी गोलार्ध में तापमान सामान्य से कम रहेगा, जिसका असर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में दिखाई देगा। इसके असर से अक्टूबर के आखिरी में ठण्ड दस्तक दे देगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट