Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Sneha Dubey ने UN में पाकिस्तान के PM को दिया करारा जवाब

जमशेदपुर। शानिवार की शाम संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के PM इमरान खान के संबोधन के बाद भारत की ओर से राइट तो रिप्लाई के तहत अधिकारी स्नेहा दुबे द्वारा दिया गया करारा जवाब पूरी देश में सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल हमेशा की तरह इमरान खान ने भारत पर निशाना साधा था, जिसके बाद दिए गए जवाब में स्नेहा दुबे का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।

2012 बैच की IFS ऑफिसर स्नेहा दुबे ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के अंदरूनी ममलो में दखल देने की जरूरत नहीं है और तो और अन्तरराष्ट्रीय स्तर सहित इन सब मुद्दों को उठाकर पाकिस्तान क्या साबित करना चाहता है। स्नेहा ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा था कि पाकिस्तान वो देश है जो खुद आतंकवादियों को पालता है और बढ़ाबा देता है. इसके कारण पड़ोसी देशों के साथ पूरे दुनिया को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे सारे आतंकवादी गतिविधि वाले काम पाकिस्तान में ही होते हैं लेकिन पाकिस्तान वर्ल्ड फोरम में आकर खुद को मसीहा साबित करना चाहता है। बात करें स्नेहा दुबे के जमशेदपुर कनेक्शन की तो स्नेहा दुबे का जन्म झारखंड के शहर जमशेदपुर में हुआ है। उनके पिता जेपी दुबे शहर के केबल टाउन में स्थित केबल कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करते थे।

वर्ष 2000 में कंपनी के बंद होने के बाद पूरा परिवार गोआ चला गया। वहां उनके पिता को फिनलोलेक्स केबल कंपनी में काम मिल गया वहीं स्नेहा दुबे की प्रारंभिक शिक्षा गोआ और पुणे से है । स्नेहा 2011 से ही सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थीं । 2012 में उन्हें सफलता मिली । 2014 में स्नेहा दुबे की भारतीय दूतावास मेड्रिड में नियुक्ति हुई. कुछ साल बाद उनकी नियुक्ति संयुक्त राष्ट्र महासभा मे प्रथम सचिव के रूप में हुई. स्नेहा का जवाब वाला वीडियो ट्विटर सहित अन्य प्लेटफार्म पर तेजी से ट्रेंड करने लगा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट