Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जीजा के साथ सूने घर में वारदात करने वाला सिकलीगर गिरफ्तार

इंदौर। जीजा के साथ सूने घर में वारदात करने वाले सिकलीगर को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने क्षेत्र के दो घर से चोरी करना कबूला है। उसकी निशानदेही से पुलिस ने चोरी के जेवरात सहित अन्य सामान जब्त किया है। अब उक्त मामले में पुलिस आरोपी के फरार जीजा की तलाश कर रही है।

टीआई राजीव त्रिपाठी के मुताबिक सूने घर में चोरी के मामले में आरोपी बलवीर सिंह उर्फ गोलू पिता राजू सिंह पटवा और उसका जीजा अमल पिता करतार सिंह सिकलीगर दोनों निवासी आकाश नगर के विरुध्द केस दर्ज किया है। थाने में 29 मई को फरियादी दीपक गोयल निवासी संस्कृति परिसर आईडीए बिल्डिंग ने और 14 जून को फरियादी हितेश पिता मोहनलाल बोकाड़िया निवासी बृजेश्वरी टॉवर प्रकाश नगर ने सूने घर में चोरी का प्रकरण दर्ज कराया था।


उक्त दोनों प्रकरण में घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे को जांच में शामिल किया। फुटेज में आरोपी हाथों में टामी लेकर घर में जाते और वहां से बाहर निकलते दिखे। उक्त फुटेज में कैद हुलिए को देख लगा रहा था कि आरोपी सिकलीगर है। बाद में पता चला आरोपी आकाश नगर में रहते है। टीम ने दबिश देकर वहां से आरोपी बलवीर सिंह उर्फ गोलू सिकलीगर को पकड़ा। पुलिस अमल सिंह की तलाश कर रही है। आरोपी बलवीर की निशानदेही से टीम ने 83 चांदी के सिक्के, चांदी का डिनर सेट, सोने की अंगूठी, पेंडल, चांदी के जेवरात, बर्तन सहित 1.30 लाख हजार का सामान जब्त किया है। फिलहाल उससे क्षेत्र में हुई अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट