Mradhubhashi
Search
Close this search box.

थाना प्रभारी व इस सस्था ने गरीबों को राशन,बालिकाओं को स्कूल स्टेशनरी सामान वितरण किया

कायथा। कोरोना महामारी के चलते तालाबंदी के दौरान आम आदमी के साथ-साथ गरीब वंचित समुदाय के लोगों को भी काफी संकट का सामना करना पड़ा ,संस्था जिला समन्वयक अली हुसैन ने बताया कि महामारी के दौरान लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था। इस संकट काल की विकट परिस्थितियों को ध्यान मे रखते हुए बुनियाद संस्था एवं जनसाहस संस्था देवास द्वारा गरीब वंचित लोगों को राहत स्वरूप सुखा राशन सामग्री का वितरण किया गया ।

तराना थाने पर राशन सामग्री थाना प्रभारी संजय मंडलोई के द्वारा लगभग दस गरीब महिलाओं को खाद्दान सामग्री का वितरण किया गया तथा कायथा थाना प्रांगण मे कायथा थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत के साथ रामप्रसाद वेद्द, बाबुलाल, राम बाबु, सुभाष, भोन सिंह, महेश पटेल, आदि के द्वारा राशन सामग्री का वितरण किया गया । बुनियाद संस्था एवं जनसाहस संस्था देवास द्वारा दिए गए। पर्याप्त मात्रा में राशन सामग्री संस्था द्वारा वितरण कि गई। स्कूल में पढ़ने वाली गरीब बालिकाओं को स्कूल से संबंधित स्टेशनरी सामान जिसमें एक बैग,कापी चार किताब, एक नोट बुक पेन के पेकेट,कंपास बॉक्स,आदि सामग्री का वितरण भी संस्था के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जन साहस संस्था, तथा बुनियाद संस्था के जिला समन्वयक अली हुसैन, शबाना पठान, ऋतु राजोरिया आदि संस्था की ओर से उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट