Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शिवराज के सख्त तेवर बरकरार, सीएम ने सीएमओ और फूड इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त तेवर लगातार बने हुए हैं। वे काम में गड़बड़ी करने वालों को मौके पर ही सबक सिखा रहे हैं। उन्होंने शिवपुरी में भी दो अफसरों को मंच से सस्पेंड कर दिया। शिवपुरी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत संभागस्तरीय हितग्राही सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। सीएम ने कहा कि शिवपुरी में जो कुछ गड़बड़ हुई है, काम ठीक से नहीं हुए, जनता से मुझे जानकारी मिली है। सीएम ने नगर पालिका शिवपुरी के सीएमओ शैलेश अवस्थी और राशन वितरण में अनियमितता बरतने पर कोलारस से पिछोर ट्रांसफर हुए फूड इंस्पेक्टर नरेश माझी को मंच से सस्पेंड करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बेईमानी करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अच्छा काम करने वालों को दी बधाई

जन सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत सीएम इन दिनों प्रदेशभर का दौरा कर रहे हैं। सीएम ने यह भी कहा कि अच्छा काम करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को सदैव मैंने पुरस्कृत किया है। मुझे कहते हुए खुशी है कि शिवपुरी जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने ग्रामीण विकास विशेषकर अमृत सरोवर में बेहतर काम किया है, मैं इनको बधाई देता हूं। खेल अधिकारी केके खरे भी अच्छा काम कर रहे हैं, मैं इनको सम्मानित करता हूं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट