Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बस में दौड़कर चढ़ रहा था चौथी का छात्र, हार्ट अटैक से मौत

भिंड। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बाद अब भिंड ज़िले से सन्न कर देने वाली खबर आयी है. यहां एक 12 साल के छात्र की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गयी. ये दुखद घटना स्कूल में घटी. परिवार और स्कूल स्टाफ सब इससे सदमे में हैं. डॉक्टर भी इतने छोटे बच्चे के हार्ट फेल से हैरान हैं।

मनीष जाटव नाम का ये छात्र इटावा रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता था. स्कूल की छुट्टी के बाद वो बस में बैठने के लिए दौड़कर चढ़ा तो वह बेहोश होकर गिर गया. उसे स्कूल का स्टाफ जिला चिकित्सालय लेकर गया. लेकिन डाक्टरों ने बच्चे को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. डाक्टरों के मुताबिक बच्चे की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

भिंड में 12 साल के स्कूली छात्र मनीष जाटव की मौत हो गयी. वो इटावा रोड स्थित निजी स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था. उसका पिता भी उसी स्कूल में कार पेंटर का काम करता है. मनीष अपने भाई के साथ पढ़ने स्कूल गया था, भाई के साथ उसने स्कूल में लंच भी किया था. दोपहर 2 बजे स्कूल से छुट्टी होने पर घर जाने के लिए वो दौड़कर बस में चढ़ा और बेहोश होकर गिर गया. बस ड्राइवर ने स्कूल प्रिंसिपल को सूचित किया. स्टाफ ने सोचा कि शायद मनीष बेहोश हो गया है. इसलिए उसे होश में लाने की कोशिश की गई. मनीष के परिवार को सूचना दी गई और उसे लेकर प्रबंधन और परिवार जिला अस्पताल पहुँचे. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार ने उसका पोस्टमॉर्टम नहीं कराया है.मृतक बच्चे के पिता कोमल जाटव का कहना है बच्चे को पहले से कोई बीमारी नहीं थी

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट