Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रेलवे में 10वीं के नंबर के आधार पर सीधी भर्ती, ऐसे करे आवेदन

भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। रेलवे में 2,422 पदों पर वैकेंसी निकली है। दरअसल, सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. सेंट्रल रेलवे Apprentice Recruitment 2023 के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Railway Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.

आवेदन के लिए जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई बम्पर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है।

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से जारी इस भर्ती अभियान के तहत सेंट्रल रेलवे ऐप्रैंटिस के कुल 2422 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। सेंट्रल रेलवे के मुंबई क्लस्टर में कुल 1659 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। इसके अलावा भुसावल ,पुणे, नागपुर, सोलापुर, क्लस्टर में पोस्टिंग दी जाएगी। आरआरसी रेलवे रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के बच्चों के लिए ₹100 रखा गया है जबकि अन्य वर्गों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट