Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नौकरी के ऑफर छोड़ कर यह युवती बनना चाहती हैं सरपंच

भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की कशमकश के बीच प्रत्याशियों ने प्रथम चरण के मतदान हेतु अपना नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है। पंच एवं सरपंच और सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

बतादें कि भोपाल जिले के ग्राम कलारा से 23 वर्षीय युवा प्रत्याशी पूजा शर्मा ने भी सरपंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। युवा नेत्री पूजा शर्मा इस कारण अपने पूरे ग्राम में युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गई है। मध्य प्रदेश में आखिरकार चुनावी माहौल शुरु हो गया है, पंच सरपंच के साथ जिला और जनपद सदस्य पद के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।

नौकरी के लिए कई ऑफर आये

इस दौरान राजधानी भोपाल की तहसील बैरसिया के ग्राम कलारा से 23 वर्षीय युवा प्रत्याशी पूजा शर्मा ने सरपंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। विज्ञान से बीएससी करने वाली पूजा शर्मा को नौकरी के लिए कई ऑफर आये, लेकिन गांव के विकास को उन्होंने प्राथमिकता मानते हुए सरपंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। पूजा का कहना है, कि बचपन से वह जिस गांव में पड़ी है और जिन स्कूलों में पढ़कर उसने अपनी डिग्री हासिल की है। अब उसकी जिम्मेदारी बनती है, कि उस गांव की तस्वीर बदलते हुए ग्राम वासियों को मूलभूत सुविधाएं मिलें।

गांव में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके

नामांकन दाखिल करने के बाद गांव में चर्चा की विषय बनी युवा नेत्री पूजा शर्मा का तर्क है कि गांव की सड़कें विकसित हो सके, गांव में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके और ऐसे कई मौलिक अधिकार जो गांव वालों से दूर है, उन अधिकारों के लिए काम करने के लिए वह तैयार हैं।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट