Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सरकार सारे विधिक पहलूओं पर कर रही हैं मंथन: भूपेंद्र सिंह

भोपाल। पंचायत चुनाव में ओबीसी के आरक्षण पर रोक लगने के मामले को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सीधे तौर पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में पांच याचिका लगाई थी। लेकिन बीजेपी सरकार ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने के लिए सभी तरह के विकल्पों पर विचार कर रही है ।

पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के तहत ही होंगे

पंचायती चुनाव में ओबीसी के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई थी। मामले की नजाकत को देखते हुए कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन स्थगन प्रताव लेकर सदन में आई । हालांकि चर्चा के बाद अब स्पष्ट हो गया है कि पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के तहत ही होंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से ओबीसी वर्ग के आरक्षण की विरोधी रही है। कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में पांच याचिका लगाई थी।

कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने लगी

लेकिन जब कांग्रेस को हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली तो कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने लगी। आज कांग्रेस की देन है कि पंचायत चुनाव में OBC के आरक्षण पर रोक लग गई थी। लेकिन बीजेपी सरकार पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण प्रक्रिया के तहत कराने के लिए तैयार है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आरक्षण को धरातल पर उतारने के लिए सरकार कानून विशेषज्ञों से सलाह मशवरा करने में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट