Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देश की स्वास्थ सेवाओं में योगदान देंगे प्रदेश के विधायक

भोपाल। भारतीय संसदीय संस्थान की पहल पर अब मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य देश की स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देंगे। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने देश में कोविड के दौरान और उसके बाद प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए विधायकों के साथ चर्चा की।

चर्चा के बाद मीडियाकर्मियों से विधान सभा अध्यक्ष के कक्ष में चर्चा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि डब्ल्यूएचओ द्वारा मार्गदर्शित संस्था भारतीय संसदीय संस्थान ने भारतीय स्वास्थ्य सेवाओं में सांसदों और विधायकों की भूमिका को लेकर पहल की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि पहल शुरू होने के बाद विधायकों को बुलाकर चर्चा की गई है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि कोविड-19 बाद सांसदों और विधायकों की स्वास्थ्य सेवाओं में भूमिका कि अब और ज्यादा आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विधायकों के साथ चर्चा में प्रस्ताव यह आया है कि इसको एजुकेट करके अवेयर करना बहुत जरूरी है। अब आगे  एजुकेट करके अवेयर कैसे कर सकते हैं इसको लेकर तैयारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट