Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पहली बार मुक्तिधाम में सप्तदिवसीय भागवत कथा

पहली बार मुक्तिधाम में सप्तदिवसीय भागवत कथा

श्राद्ध पक्ष में पंडित अर्पित व्यास के मुखारविंद से सप्त दिवसीय कथा

प्रदीप बाफ़ना/बड़ावदा-भागवत कथा का आयोजन वैसे मंदिर में या अन्य जगह ही होता है किंतु नगर में पहली बार मुक्तिधाम में सप्तदिवसिय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन रखा गया । पित्रो की मोक्ष कामना के लिए कथा का आयोजन किया गया अभी तक कथा के आयोजक की जानकारी प्राप्त नही हुई ।


कथा दिनांक 1 अक्टूम्बर से प्रारम्भ हो चुकी है तथा दिनांक 7 अक्टूम्बर तक रहेगी । कथा मोक्षधाम में होने के कारण भक्तों की रुचि भी विशेष है और प्रतिदिन कई भक्त कथा श्रवण करने आ रहे है । बड़ावदा नगर की जनता के अलावा आसपास के गांवों से भी लोग कथा श्रवण करने आ रहे है ।
कथा का आयोजन करना और कथा का श्रवण करना दोनों ही पुण्य का काम होता है ओर पित्र कृपा प्राप्त होती है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट