Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर से दुबई की दूसरी फ्लाइट ने भरी उड़ान, लगातार हो रही बंपर बुकिंग

इंदौर। इंदौर से दुबई के बीच दोबारा शुरू हुई सीधी उड़ान से यात्री पूरी तरह से खुश हैं। फ्लाइट की सभी सीटें बुक हो रही हैं। आज सबसे ज्यादा 126 यात्री इंदौर से सवार हुए। इंदौर-दुबई फ्लाइट की इस महीने की बाकी दो उड़ानों के लिए भी बंपर बुकिंग हो रही है। देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुलाई 2019 में एयर इंडिया ने दुबई के लिए उड़ान शुरू की जो कि कोविड संक्रमण के चलते बंद करना पड़ी थी।

एयर इंडिया ने सितंबर से ही ये साप्ताहिक उड़ान शुरू की। पहली फ्लाइट में 132 यात्रियों ने उड़ान भरी थी। इस बीच दुबई ने टूरिस्ट वीजा रोक हटा दी, जिसका सीधा असर दूसरी फ्लाइट में देखने को मिला। बुधवार की सभी सीटें बुक हुई। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार बुधवार को इंदौर से रवाना होने वाले विमान की सभी 162 सीटें भर गई। दुबई सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए सफर से 6 घंटे पहले की रैपिड पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट अनिवार्य की है। इसके लिए 30 मशीनें एयरपोर्ट पर ही इंस्टॉल की है। 12 साल से अधिक उम्र के सभी यात्रियों की जांच एयरपोर्ट पर की जाएगी। वहीं अब दुबई आने जाने वालों की संख्या देखते हुए ये फ्लाइट सप्ताह में एक दिन की जगह तीन दिन चलाने की मांग उठने लगी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट