Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल-इंदौर जैसे बड़े शहरों में बिगड़ रही स्थिति, डेंगू और वायरल फीवर का बढ़ रहा प्रकोप

भोपाल। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद अब प्रदेश में डेंगू ने अपना कहर बरपा ना शुरू कर दिया है। बीते 8 दिनों में प्रदेश के कई बड़े शहरों में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के साथ ही मौसमी बीमारियों के मरीजों की तादाद में इजाफा हुआ है।

मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों के साथ अनेक इलाकों में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कल भी भोपाल में 16 और ग्वालियर में 14 नए डेंगू के मरीज मिले हैं। इंदौर और जबलपुर में भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अब डेंगू अब नई समस्या बनकर सामने आ रहा है। सभी जगहों पर डेंगू के लार्वा और मच्छरों को नष्ट करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। कोरोना की तीसरी लहर की बढ़ती आंशका के बीच राजधानी भोपाल में डेंगू, मलेरिया के साथ बच्चों में वायरल फीवर के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है।

हेल्पलाइन नंबर नंबर भी जारी किया गया है

राजधानी भोपाल में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटों में 28 डेंगू के मरीज मिले हैं। अब तक इस सीजन में शहर में डेंगू मरीजों की संख्या 140 पहुंच गई है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.अखिलेश दुबे के मुताबिक राजधानी में अब तक डेंगू के 142 केस रिपोर्ट हुए है। डेंगू के सबसे अधिक मामले राजधानी साकेत नगर, सोनागिरी, कोलार और अयोध्या बॉयपास में रिपोर्ट हो रहे है। इन इलाको में मलेरिया विभाग की टीम डेंगू के लार्वा को ढूंढकर नष्ट करने के अभियान में जुटी है। लोगों की सहायता और शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर नंबर भी जारी किया गया है। घरों में लार्वा के चैकिंग और शिकायतों का निवारण के लिए 38 रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। आज से घरों में डेंगू का लार्वा मिलने पर जुर्माना लगाना भी शुरु किया जा रहा है। इसके साथ नगर निगम की ओर से भी रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है।

फाइन करने की कार्रवाई की जा रही है

डेंगू-“मलेरिया से भोपाल में बिगड़ रही है स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार दवाई का छिड़काव व फॉगिंग की जा रही है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि शहर में टीमो द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है। उन्होंनो कहाँ की जहाँ लंबे समय से पानी जमा है उसे निकालने के प्रबंध किए गए हैं। वही जहाँ बार-बार कैस मिल रहे हैं वहां फाइन करने की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट