Mradhubhashi
Search
Close this search box.

T20 World Cup 2021: धोनी बने टीम के मेंटर, शिखर धवन बाहर, जानिए T20 टीम की खास बातें

T20 World Cup 2021: 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। टीम इंडिया की खास बात यह है कि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की 4 साल बाद वापसी हुई है। महेंद्र सिंह धोनी को टीम का मेंटर बनाया गया है।

धोनी के अनुभवों का मिलेगा लाभ

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय टीम पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अनुभवों का लाभ लेगी। BCCIके सचिव जय शाह ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के मेंटर बनेंगे। महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। सीमित ओवरों के क्रिकेट में कारगर रणनीति बनाने का उनको माहिर खिलाड़ी माना जाता है। उनके अनुभव को देखते हुए इस रोल के लिए चुना गया है। जबकि विराट कोहली के खाते में अभी तक आईसीसी टूर्नामेंट में टीम को कोई भी ट्राफी नहीं है।

सफलतम कप्तानों में है शुमार

2007 में धोनी ने इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप जिताया थी। वहीं 2021 का ये पहला 20 वर्ल्ड कप है, जो धोनी के बगैर खेला जाएगा। इसलिए अब टीम उनके अनुभवों का लाभ लेगी। गौरतलब है भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तान धोनी की कप्तानी में भारत ने दो विश्व कप खिताब – दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी 20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप – जीते हैं। इस समय वह इंडियन प्रीमियर लीग टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं और संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से होने वाली टी20 लीग की तैयारियों में लगे हुए हैं।

शिखर धवन, कुलदीप यादव हुए बाहर

लेकिन टीम में शिखर धवन, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है। सूर्यकुमार यादव और लेग स्पिनर राहुल चाहर को टीम में शामिल किया गया है। पिछले 4 सालों में पहली बार कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिल पाई है।

टी-20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया की टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट